साफ़ तवे का उपयोग
घर में कभी भी रोटी बनाने से पहले तवे को स्वच्छ पानी से धो ले उसके पश्चात ही उस पर रोटी बनाये, देखने में आता है कई बार लोग जल्दीबाज़ी में तवे को साफ़ किये बिना ही उस रोटी बना देते है, ऐसा करने से सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है जिससे हम बीमार पड़ सकते है |
सुबह तवा धोये
सवेरे रसोई में कुछ भी काम करने से पहले रोटी बनाने के तवे को जरूर धोये, यदि तवा पहले से साफ है फिर भी उसे एक बार जरूर धोये, यदि हम सुबह तवे को नहीं धोते है तो हमारे घर के सदस्यों पर इसका बुरा असर पड़ता है उनकी सेहत प्रभावित होती है और साथ ही राहु की कुदृष्टि पड़ती है |
रात को बर्तन जरूर साफ़ करे
अक्सर लोग ऐसा करते है की वे रात के जूठे बर्तन नहीं धोते है वे उनको गंदा ही छोड़ सोने चले जाते है, ऐसा करना ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही गलत माना गया है, इसीलिए रात में सोने जाने से पहले सभी बर्तनो को जरूर साफ़ करे, घर में रखे गंदे बर्तन घर की सुख शांति पर असर डालते है |
तवे पर नमक
सुबह रोटी बनाने से पहले तवे को धोने के बाद में उस पर थोड़ा नमक डाल कर हल्का सा गर्म कर दे और फिर उस नमक को हटा दे, फिर उस तवे पर एक रोटी बनाये और वो पहली रोटी किसी जानवर को खिला दे | ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और सुख शांति में वृद्धि होगी, ऐसा करने से पहले एक बात का ध्यान रहे तवे पर डालने वाले नमक में कोई अन्य मसाला जैसे मिर्च या हल्दी आदि मिले हुए ना हो |
छिपाकर रखे
जब भी तवा काम में ना आ रहा हो तो उसे ऐसी जगह रखे जहां उसे कोई ना देख सके अर्थात उसे सबकी नज़रो से छुपाकर रखे यहाँ तक की आप की खुद की नज़रे भी इस पर ना पड़े और घर में कभी भी तवे को उल्टा ना रखे, घर में रखा उल्टा तवा लड़ाई झगड़े को बढ़ाता है और घर की शांति भंग करता है |
पानी ना डाले
ज्यादातर समय हम ऐसा करते है की जब भी तवे को धोने की बारी आती है तो हम गर्म तवे पर पानी डाल देते है ताकि वो जल्दी ठंडा हो जाये लेकिन ऐसा करना सही नहीं है क्योंकि गर्म तवे पर पानी डालने से जो आवाज आती है उस आवाज को शुभ नहीं माना जाता है, इसीलिए तवे को धोने से पहले उसके ठंडे होने का इंतज़ार करे |